किंतु याकोब कहते रहे, “मेरा पुत्र तुम्हारे साथ न जाएगा; क्योंकि उसके भाई की मृत्यु हो ही चुकी है, इसलिये वह अकेला ही रह गया है. यदि इस यात्रा में उसके साथ कुछ अनर्थ हुआ तो तुम इस बुढ़ापे में मुझे घोर वेदना के साथ कब्र में नीचे उतारोगे.”
उत्पत्ति 43:13 - सरल हिन्दी बाइबल अपने भाई को अपने साथ ले जाओ, देरी न करो. पवित्र बाइबल बिन्यामीन को साथ लो और उस व्यक्ति के पास ले जाओ। Hindi Holy Bible और अपने भाई को भी संग ले कर उस पुरूष के पास फिर जाओ, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपने भाई बिन्यामिन को भी अपने साथ लो, और मिस्र के स्वामी के पास पुन: जाओ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपने भाई को भी संग लेकर उस पुरुष के पास फिर जाओ, नवीन हिंदी बाइबल अपने भाई को भी साथ लो, और उठकर उस पुरुष के पास फिर जाओ। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपने भाई को भी संग लेकर उस पुरुष के पास फिर जाओ, |
किंतु याकोब कहते रहे, “मेरा पुत्र तुम्हारे साथ न जाएगा; क्योंकि उसके भाई की मृत्यु हो ही चुकी है, इसलिये वह अकेला ही रह गया है. यदि इस यात्रा में उसके साथ कुछ अनर्थ हुआ तो तुम इस बुढ़ापे में मुझे घोर वेदना के साथ कब्र में नीचे उतारोगे.”
दो गुणा रुपया भी ले जाओ और जो रुपया तुम्हारे बोरे में वहां से आया था वह भी वापस कर देना, शायद भूल हो गई होगी.
प्रार्थना है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर उस व्यक्ति के दिल में दया डाले ताकि वह तुम्हारे उस भाई बिन्यामिन को छोड़ दे. अगर बिछड़ना ही है, तो ऐसा ही होने दो.”