उत्पत्ति 41:5 - सरल हिन्दी बाइबल जब उन्हें फिर नींद आई, तब उन्होंने एक और स्वप्न देखा: एक ही तने में से सात बालें उगीं, जो अच्छी और मोटी मोटी थीं. पवित्र बाइबल फ़िरौन फिर सोया और दूसरी बार सपना देखा। उसने सपने में अनाज की सात बालें एक अनाज के पीछे उगी हुई देखीं। अनाज की बालें मोटी और अच्छी थीं। Hindi Holy Bible और वह फिर सो गया और दूसरा स्वप्न देखा, कि एक डंठी में से सात मोटी और अच्छी अच्छी बालें निकलीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह फिर सो गया। उसने दूसरी बार स्वप्न देखा कि एक ही डंठल में सात मोटी और अच्छी बालें फूट रही हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह फिर सो गया और दूसरा स्वप्न देखा कि एक डंठल में से सात मोटी और अच्छी अच्छी बालें निकलीं। नवीन हिंदी बाइबल वह फिर सो गया और उसने एक और स्वप्न देखा कि एक डंठल में से सात मोटी और अच्छी बालें निकलीं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह फिर सो गया और दूसरा स्वप्न देखा कि एक डंठल में से सात मोटी और अच्छी-अच्छी बालें निकलीं। |
और कुरूप एवं दुर्बल गायों ने उन सुंदर एवं मोटी गायों को खा लिया. इससे फ़रोह की नींद खुल गई.
गाय-दुग्ध-दही, भेड़-बकरियों का दूध, और मेमनों और बाशान प्रजाति के मेढ़ों, और बकरों का वसा, इसके अलावा सर्वोत्कृष्ट गेहूं! और तुमने लाल रंग के बेहतरीन दाखमधु का सेवन किया.