इतना होने पर भी यह समझ नहीं पाये कि इन्होंने उन सात मोटी गायों को कैसे खा लिया; लेकिन वे अब भी वैसी ही कुरूप बनी हुई थीं. और मेरी नींद खुल गई.
उत्पत्ति 41:22 - सरल हिन्दी बाइबल “मैंने एक और स्वप्न देखा: एक ही तने में से सात मोटी एवं अच्छी बालें उगीं. पवित्र बाइबल “तब मैंने अपने दूसरे सपने में अनाज की सात बालें एक ही अनाज के पीछे उगी देखीं। वे अनाज की बालें भरी हुई, अच्छी और सुन्दर थीं। Hindi Holy Bible फिर मैं ने दूसरा स्वप्न देखा, कि एक ही डंठी में सात अच्छी अच्छी और अन्न से भरी हुई बालें निकलीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर मैंने अपने स्वप्न में एक ही डंठल में सात मोटी और अच्छी बालें फूटती हुई देखीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर मैं ने दूसरा स्वप्न देखा, कि एक ही डंठल में सात अच्छी अच्छी और अन्न से भरी हुई बालें निकलीं। नवीन हिंदी बाइबल फिर मैंने अपने स्वप्न में यह भी देखा कि एक ही डंठल में से सात अच्छी और अन्न से भरी हुई बालें निकलीं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर मैंने दूसरा स्वप्न देखा, कि एक ही डंठल में सात अच्छी-अच्छी और अन्न से भरी हुई बालें निकलीं। |
इतना होने पर भी यह समझ नहीं पाये कि इन्होंने उन सात मोटी गायों को कैसे खा लिया; लेकिन वे अब भी वैसी ही कुरूप बनी हुई थीं. और मेरी नींद खुल गई.