ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 39:16 - सरल हिन्दी बाइबल

योसेफ़ का वह वस्त्र अपने पति के लौटने तक अपने पास रखा.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए उसने यूसफ के मालिक अपने पति के घर लौटने के समय तक उसके अंगरखे को अपने पास रखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और वह उसका वस्त्र उसके स्वामी के घर आने तक अपने पास रखे रही।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब तक उसका स्‍वामी अपने घर में नहीं आया, उसने यूसुफ का वस्‍त्र अपने पास पड़ा रहने दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और वह उसका वस्त्र उसके स्वामी के घर आने तक अपने पास रखे रही।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अतः जब तक यूसुफ का स्वामी घर न लौटा, वह उसका वस्‍त्र अपने पास रखे रही।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और वह उसका वस्त्र उसके स्वामी के घर आने तक अपने पास रखे रही।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 39:16
7 क्रॉस रेफरेंस  

जैसे ही उसने मेरी चिल्लाहट सुनी, वह अपना वस्त्र मेरे साथ छोड़कर बाहर भाग गया.”


पति के आने पर उसने बताया: “आप जिस इब्री दास को यहां लाए हैं, वह मेरा अपमान करने यहां आया था.


दुष्ट धर्मियों के विरुद्ध बुरी युक्ति रचते रहते हैं, उन्हें देख दांत पीसते रहते हैं;


दुष्ट, जो धर्मी के प्राणों का प्यासा है, उसकी घात लगाए बैठा रहता है;


“क्योंकि निर्बुद्धि है मेरी प्रजा; वह मुझे नहीं जानती. वे मूर्ख बालक हैं; उनमें समझ का अभाव है. अधर्म के लिए उनमें बुद्धि अवश्य है; किंतु सत्कर्म उनसे किया नहीं जाता है.”


कभी हम भी निर्बुद्धि, आज्ञा न माननेवाले, गलत, भिन्‍न-भिन्‍न प्रकार के सुख-विलास के दास थे; बैरभाव, जलन और घृणा के पात्र के रूप में एक दूसरे के प्रति घृणा में जी रहे थे.