उत्पत्ति 36:30 - सरल हिन्दी बाइबल दिशोन, एज़र तथा दिशान. सेईर देश में होरी जाति के लोग प्रधान बने. पवित्र बाइबल दिशोन, एसेर, दीशोन। ये व्यक्ति उन परिवारों के मुखिया थे जो सेईर (एदोम) प्रदेश में रहते थे। Hindi Holy Bible अना अधिपति, दीशोन अधिपति, एसेर अधिपति, दीशान अधिपति, सेईर देश में होरी जाति वाले ये ही अधिपति हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दीशोन, एसर और दीशन। ये एदोम (सेईर) देश में अपने-अपने कबीलों के अनुसार होरी जाति के मुखिया बने। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दीशोन अधिपति, एसेर अधिपति, दीशान अधिपति; सेईर देश में होरी जातिवाले ये ही अधिपति हुए। नवीन हिंदी बाइबल दीशोन मुखिया, एसेर मुखिया, दीशान मुखिया। अपने-अपने कुल के अनुसार सेईर देश में होरी जाति के ये ही मुखिया हुए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दीशोन अधिपति, एसेर अधिपति, दीशान अधिपति; सेईर देश में होरी जातिवाले ये ही अधिपति हुए। |
दिशोन, एज़र तथा दिशान. ये सभी एदोम देश के वे प्रधान हैं. जो होरियों के वंश के सेईर के पुत्र हैं.
यह सब करने के बाद यहोयादा शतपति सेना नायकों, कारी सैनिकों, अंगरक्षकों और प्रजा को अपने साथ लेकर राजा को याहवेह के भवन से बाहर ले आए और वे सब पहरेदारों के द्वार से निकलते हुए राजघराने जा पहुंचे. वहां पहुंचकर राजा योआश राज सिंहासन पर बैठे.
उस दिन सोर नगर एक राजा के दिनों के समान सत्तर वर्षों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. सत्तर वर्षों के बीतने पर, सोर वेश्या की नाई गीत गाने लगेगा:
“उसने मुझे यह अर्थ बताया: ‘वह चौथा पशु एक चौथा राज्य है, जो पृथ्वी पर प्रगट होगा. यह दूसरे सब राज्यों से भिन्न होगा. यह सारी पृथ्वी को रौंदते और कुचलते हुए नाश कर डालेगा.