ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 35:25 - सरल हिन्दी बाइबल

राहेल की दासी बिलहाह के पुत्र: दान तथा नफताली.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राहेल की दासी बिल्हा से उसके दो पुत्र थे: दान, नप्ताली।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और राहेल की लौन्डी बिल्हा के पुत्र ये थे; अर्थात दान, और नप्ताली।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये राहेल की सेविका के पुत्र थे : दान और नफ्‍ताली।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और राहेल की दासी बिल्हा के पुत्र ये थे; अर्थात् दान और नप्‍ताली।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

राहेल की दासी बिल्हा से उत्पन्‍न पुत्र दान और नप्‍ताली थे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और राहेल की दासी बिल्हा के पुत्र ये थे; अर्थात् दान, और नप्ताली।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 35:25
8 क्रॉस रेफरेंस  

लाबान ने अपनी दासी बिलहाह को भी राहेल की दासी होने के लिए उसे सौंप दिया.


यह है याकोब के परिवार का इतिहास. याकोब के वंश में योसेफ़ जब सत्रह वर्ष के थे वह अपने भाइयों के साथ भेड़-बकरियों को चराते थे, उनके पिता की पत्नियों बिलहाह तथा ज़िलपाह के पुत्र भी उनके साथ ही थे. योसेफ़ अपने पिता को अपने भाइयों की गलत आदतों के बारे में बताया करते थे.


छठा पासा नफताली वंशजों के पक्ष में पड़ा; नफताली वंशजों के लिए उनके परिवारों के अनुसार.


सातवां पासा दान गोत्र के कुलों के पक्ष में उनके परिवारों के अनुसार पड़ा.


गिलआद यरदन के पार ही ठहरा रहा, क्या कारण था कि दान जहाजों में ही ठहरा रहा? आशेर सागर के किनारे पर बैठा देखा गया, और वह समुद्र के किनारे ही ठहरा रहा.


ज़ेबुलून वंशजों ने अपने प्राणों की चिंता न की; नफताली मैदान के टीलों पर ठहरा रहा.