ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 35:21 - सरल हिन्दी बाइबल

फिर इस्राएल ने अपनी यात्रा शुरू की और उन्होंने ऐदेर के स्तंभ से आगे बढ़कर तंबू डाला.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब इस्राएल (याकूब) ने अपनी यात्रा जारी रखी। उसने एदेर स्तम्भ के ठीक दक्षिण में अपना डेरा डाला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर इस्राएल ने कूच किया, और एदेर नाम गुम्मट के आगे बढ़कर अपना तम्बू खड़ा किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

याकूब आगे बढ़ता गया। उसने एदर की मीनार के आगे अपना तम्‍बू फैलाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर इस्राएल ने कूच किया, और एदेर नामक गुम्मट के आगे बढ़कर अपना तम्बू खड़ा किया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर इस्राएल आगे बढ़ा और उसने एदेर नामक मीनार के दूसरी ओर अपना तंबू खड़ा किया।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर इस्राएल ने कूच किया, और एदेर नामक गुम्मट के आगे बढ़कर अपना तम्बू खड़ा किया।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 35:21
3 क्रॉस रेफरेंस  

जहां तक तुम्हारा सवाल है, हे झुंड की चौकसी के मचान, हे ज़ियोन की पुत्री के सुरक्षा गढ़, तुम्हें तुम्हारे पहले का राज्य दे दिया जाएगा; येरूशलेम की पुत्री को राजपद दिया जाएगा.”


उसी क्षेत्र में कुछ चरवाहे रात के समय मैदानों में अपनी भेड़ों की चौकसी कर रहे थे.


दक्षिण में एदोम की सीमा से लगे प्रदेश में यहूदाह गोत्र के कुलों को दिये गये नगर थे: कबज़ीएल, एदर तथा यागूर,