उत्पत्ति 35:15 - सरल हिन्दी बाइबल जिस स्थान पर परमेश्वर ने उनसे बात की थी, उस स्थान का नाम उन्होंने बेथेल रखा. Hindi Holy Bible और जहां परमेश्वर ने याकूब से बातें की, उस स्थान का नाम उसने बेतेल रखा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिस स्थान पर परमेश्वर ने याकूब से वार्तालाप किया था, उसने उस स्थान का नाम बेत-एल रखा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जहाँ परमेश्वर ने याक़ूब से बातें की, उस स्थान का नाम उसने बेतेल रखा। नवीन हिंदी बाइबल इस प्रकार याकूब ने उस स्थान का नाम जहाँ परमेश्वर ने उससे बातें की थीं, बेतेल रखा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जहाँ परमेश्वर ने याकूब से बातें कीं, उस स्थान का नाम उसने बेतेल रखा। |
परमेश्वर ने याकोब से कहा, “उठो और जाकर बेथेल में बस जाओ. वहां परमेश्वर के लिए एक वेदी बनाओ, जिसने तुझे उस समय दर्शन दिया जब तू अपने भाई एसाव के डर से भाग रहा था.”
फिर वे बेथेल से चलना शुरू करके एफ़राथा नामक जगह के पास थे, कि राहेल की तबियत खराब हो गई.
याकोब ने वहां एक वेदी बनाई और उस स्थान का नाम एल-बेथेल रखा, क्योंकि इसी स्थान पर परमेश्वर ने स्वयं को उन पर प्रकट किया था, जब वह अपने भाई से बचकर भाग रहे थे.