लियाह ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे एक उत्तम भेंट से सम्मानित किया है. अब मेरे पति मेरी कद्र करेंगे, क्योंकि मैंने उनको छः पुत्र दिये हैं.” और इसलिये उस पुत्र का नाम ज़ेबुलून रखा.
उत्पत्ति 30:21 - सरल हिन्दी बाइबल फिर कुछ समय बाद लिया की एक बेटी हुई, उसका नाम दीनाह रखा. पवित्र बाइबल इसके बाद लिआ ने एक पुत्री को जन्म दिया। उसने पुत्री का नाम दीना रखा। Hindi Holy Bible तत्पश्चात् उसके एक बेटी भी हुई, और उसने उसका नाम दीना रखा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके पश्चात् उसने एक पुत्री को जन्म दिया, और उसका नाम दीना रखा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तत्पश्चात् उसके एक बेटी भी हुई, और उसने उसका नाम दीना रखा। नवीन हिंदी बाइबल बाद में उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया, और उसने उसका नाम दीना रखा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तत्पश्चात् उसके एक बेटी भी हुई, और उसने उसका नाम दीना रखा। |
लियाह ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे एक उत्तम भेंट से सम्मानित किया है. अब मेरे पति मेरी कद्र करेंगे, क्योंकि मैंने उनको छः पुत्र दिये हैं.” और इसलिये उस पुत्र का नाम ज़ेबुलून रखा.
उन्होंने तलवार से हामोर तथा उसके पुत्र शेकेम की हत्या की और शेकेम के घर से दीनाह को लेकर आये.
ये सभी लियाह के पुत्र थे जो याकोब से पद्दन-अराम में पैदा हुए थे; इनके अतिरिक्त उनकी एक पुत्री दीनाह भी थी. उनके पुत्र-पुत्रियों की संख्या तैंतीस थी.