उत्पत्ति 30:10 - सरल हिन्दी बाइबल लियाह की दासी ज़िलपाह ने याकोब से एक बेटे को जन्म दिया. पवित्र बाइबल तब जिल्पा ने एक पुत्र को जन्म दिया। Hindi Holy Bible और लिआ: की लौंडी जिल्पा के भी याकूब से एक पुत्र उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लिआ की सेविका जिल्पा ने याकूब से एक पुत्र को जन्म दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और लिआ: की दासी जिल्पा के भी याक़ूब से एक पुत्र उत्पन्न हुआ। नवीन हिंदी बाइबल और लिआ की दासी जिल्पा के याकूब से एक पुत्र उत्पन्न हुआ। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और लिआ की दासी जिल्पा के भी याकूब से एक पुत्र उत्पन्न हुआ। |
जब लियाह ने देखा कि उसके और बच्चे होने रुक गये है, तब उसने अपनी दासी ज़िलपाह को याकोब को पत्नी स्वरूप में दे दी.
लियाह की दासी ज़िलपाह के पुत्र: गाद तथा आशेर. पद्दन-अराम में ही याकोब के ये पुत्र पैदा हुए थे.
गाद के वंशज: बीस अथवा इससे अधिक आयु के वे सारे पुरुष, जो युद्ध के लिए योग्य थे, उनके कुटुंब, उनके पितरों एवं परिवारों के अनुसार,
इस समय तक रियूबेन तथा गाद के वंशजों का पशु धन बहुत विशाल संख्या में हो चुका था. फिर जब उन्होंने याज़र देश तथा गिलआद देश का विचार किया, तो उन्होंने इसे हर एक रीति से पशु धन के लिए उपयुक्त पाया.