ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 26:19 - सरल हिन्दी बाइबल

यित्सहाक के सेवकों को घाटी में खुदाई करते समय वहां एक मीठे पानी का कुंआ मिला.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसहाक के नौकरों ने छोटी नदी के पास एक कुआँ खोदा। उस कुएँ से एक पानी का सोता फूट पड़ा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर इसहाक के दासों को नाले में खोदते खोदते बहते जल का एक सोता मिला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब इसहाक के सेवकों ने घाटी में खुदाई की और उन्‍हें वहाँ बहते जल का एक झरना मिला

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर इसहाक के दासों को घाटी में खोदते–खोदते बहते जल का एक सोता मिला।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जब इसहाक के दासों ने घाटी में खुदाई की तो उन्हें वहाँ बहते जल का एक सोता मिला।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर इसहाक के दासों को घाटी में खोदते-खोदते बहते जल का एक सोता मिला।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 26:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

यित्सहाक ने उन कुंओं को फिर खोदवाया, जो उसके पिता के समय में खोदे गये थे, और जिन्हें फिलिस्तीनियों ने अब्राहाम की मृत्यु के बाद मिट्टी से पाट दिया था, और उसने उन कुंओं के वही नाम रखे जो उसके पिता ने रखे थे.


इस पर गेरार के चरवाहों ने यित्सहाक के चरवाहों से झगड़ा किया और कहा, “यह पानी हमारा है!” इसलिये यित्सहाक ने उस कुएं का नाम ऐसेक रखा, क्योंकि उन्होंने उससे झगड़ा किया था.


तुम तो बगीचे के बीच का सोता हो, सुखदायी जल का कुंआ, वे नदियां, जो लबानोन से निकली हैं.


जो मुझमें विश्वास करता है, जैसा कि पवित्र शास्त्र का लेख है: उसके अंदर से जीवन के जल की नदियां बह निकलेंगीं.”