ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 2:6 - सरल हिन्दी बाइबल

भूमि से कोहरा उठता था जिससे सारी भूमि सींच जाती थी.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परन्तु कोहरा पृथ्वी से उठता था और जल सारी पृथ्वी को सींचता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तौभी कोहरा पृथ्वी से उठता था जिस से सारी भूमि सिंच जाती थी

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कुहराधरती से ऊपर उठा, और उसने समस्‍त भूमि सींच दी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तौभी कुहरा पृथ्वी से उठता था जिस से सारी भूमि सिंच जाती थी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु कुहरा पृथ्वी से उठता था जिससे भूमि की सारी सतह सिंच जाती थी।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

लेकिन कुहरा पृथ्वी से उठता था जिससे सारी भूमि सिंच जाती थी।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 2:6
3 क्रॉस रेफरेंस  

उस समय तक पृथ्वी में कोई हरियाली और कोई पौधा नहीं उगा था, क्योंकि तब तक याहवेह परमेश्वर ने पृथ्वी पर बारिश नहीं भेजी थी. और न खेती करने के लिए कोई मनुष्य था.


फिर याहवेह परमेश्वर ने मिट्टी से मनुष्य को बनाया तथा उसके नाक में जीवन की सांस फूंक दिया. इस प्रकार मनुष्य जीवित प्राणी हो गया.


पृथ्वी के छोर से उन्हीं के द्वारा बादल उठाए जाते हैं; वही वृष्टि के साथ बिजलियां उत्पन्‍न करते हैं तथा अपने भण्डार-गृहों से हवा को प्रवाहित कर देते हैं.