ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 17:24 - सरल हिन्दी बाइबल

अब्राहाम के खलड़ी के खतने के समय उनकी उम्र निन्यानवे वर्ष थी,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब खतना हुआ इब्राहीम निन्यानबे वर्ष का था

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब इब्राहीम की खलड़ी का खतना हुआ तब वह निन्नानवे वर्ष का था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब अब्राहम का खतना किया गया तब वह निन्‍यानबे वर्ष के थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब अब्राहम की खलड़ी का खतना हुआ तब वह निन्यानवे वर्ष का था।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जब अब्राहम का ख़तना हुआ तब वह निन्यानवे वर्ष का था।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब अब्राहम की खलड़ी का खतना हुआ तब वह निन्यानवे वर्ष का था।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 17:24
8 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिये याहवेह के आदेश के अनुसार अब्राम चल पड़े; लोत भी उनके साथ गये. जब अब्राम हारान से निकले, तब वे 75 वर्ष के थे.


जब अब्राम निन्यानबे वर्ष के हुए तब याहवेह उन पर प्रकट हुए और उनसे कहा, “मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूं; तुम मेरे सामने विश्वासयोग्यता से चलो और निर्दोष रहो.


और यह ख़तना तुम्हारे खलड़ी (त्वचा) का किया जाये. यही मेरे एवं तुम्हारे बीच की गई वाचा का चिन्ह होगा.


यह सुनकर अब्राहाम ने झुककर प्रणाम किया; वह हंसने लगा और मन में कहने लगा, “क्या सौ साल के व्यक्ति से बेटा पैदा हो सकता है? साराह, जो नब्बे साल की है, क्या वह बेटा जन्म दे सकती है?”


अब्राहाम तथा साराह बहुत बूढ़े थे, और साराह बच्चा पैदा करने की उम्र को पार कर चुकी थी.


यित्सहाक के जन्म के समय अब्राहाम की आयु एक सौ वर्ष की थी.


उन्होंने ख़तना का चिह्न—विश्वास की धार्मिकता की मोहर—उस समय प्राप्‍त किया, जब वह ख़तना रहित ही थे इसका उद्देश्य था उन्हें उन सबके पिता-स्वरूप प्रतिष्ठित किया जाए, जो बिना ख़तना के विश्वास करेंगे, कि इस विश्वास को उनकी धार्मिकता के रूप में मान्यता प्राप्‍त हो;