इन्हें परमेश्वर ने यह कहकर आशीष दी, “समुद्र में सभी जंतु, तथा पृथ्वी में पक्षी भर जायें.”
उत्पत्ति 1:23 - सरल हिन्दी बाइबल तब शाम हुई, फिर सुबह हुई—पांचवां दिन हो गया. पवित्र बाइबल तब शाम हुई और सवेरा हुआ। यह पाँचवाँ दिन था। Hindi Holy Bible तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार पांचवां दिन हो गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सन्ध्या हुई, फिर सबेरा हुआ। इस प्रकार पांचवां दिन बीत गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तथा साँझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार पाँचवाँ दिन हो गया। नवीन हिंदी बाइबल तब साँझ हुई और फिर भोर हुआ। यह पाँचवाँ दिन था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तथा साँझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार पाँचवाँ दिन हो गया। |
इन्हें परमेश्वर ने यह कहकर आशीष दी, “समुद्र में सभी जंतु, तथा पृथ्वी में पक्षी भर जायें.”
फिर परमेश्वर ने कहा, “पृथ्वी से प्रत्येक जाति के जीवित प्राणी उत्पन्न हों: पालतू पशु, रेंगनेवाले जंतु तथा हर एक जाति के वन पशु उत्पन्न हों.”
परमेश्वर ने अपनी बनाई हर चीज़ को देखा, और वह बहुत ही अच्छी थी. और शाम हुई, फिर सुबह हुई—इस प्रकार छठवां दिन हो गया.
परमेश्वर ने प्रकाश को “दिन” तथा अंधकार को “रात” कहा और शाम हुई, फिर सुबह हुई—इस प्रकार पहला दिन हो गया.
परमेश्वर ने इस अंतर को “आकाश” नाम दिया. और शाम हुई, फिर सुबह हुई—इस प्रकार दूसरा दिन हो गया.
मसीह येशु ने उनसे कहा, “मैं तुम पर एक अटल सत्य प्रकट कर रहा हूं; आज रात में ही, इससे पहले कि मुरगा दो बार बांग दे, तुम मुझे तीन बार नकार चुके होंगे.”