और मेरी पसंद के अनुसार स्वादिष्ट भोजन बनाकर मेरे पास ले आना कि मैं उसे खाऊं और अपने मरने से पहले तुम्हें आशीष दूं.”
इब्रानियों 11:20 - सरल हिन्दी बाइबल यह विश्वास ही था कि यित्सहाक ने याकोब तथा एसाव को उनके आनेवाले जीवन के लिए आशीर्वाद दिया. पवित्र बाइबल विश्वास के कारण ही इसहाक ने याकूब और इसाऊ को उनके भविष्य के विषय में आशीर्वाद दिया। Hindi Holy Bible विश्वास ही से इसहाक ने याकूब और ऐसाव को आने वाली बातों के विषय में आशीष दी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) विश्वास के कारण इसहाक ने याकूब एवं एसाव के भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) विश्वास ही से इसहाक ने याकूब और एसाव को आनेवाली बातों के विषय में आशीष दी। नवीन हिंदी बाइबल विश्वास ही से इसहाक ने याकूब और एसाव को आने वाली बातों के विषय में आशिष दी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 विश्वास ही से इसहाक ने याकूब और एसाव को आनेवाली बातों के विषय में आशीष दी। (उत्प. 27:27-40) |
और मेरी पसंद के अनुसार स्वादिष्ट भोजन बनाकर मेरे पास ले आना कि मैं उसे खाऊं और अपने मरने से पहले तुम्हें आशीष दूं.”