ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 6:16 - सरल हिन्दी बाइबल

जिनमें हिम पिघल कर जल बनता है और उनका जल छिप जाता है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब वे बर्फ से और पिघलते हुए हिम सा रूँध जाती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उन में हिम छिपा रहता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो शीत ऋतु में बर्फ के कारण काली दिखाई देती है, और हिमपात के कारण छिपी रहती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और वे बर्फ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है।

अध्याय देखें



अय्यूब 6:16
6 क्रॉस रेफरेंस  

सूखा तथा गर्मी हिम-जल को निगल लेते हैं, यही स्थिति होगी अधोलोक में पापियों की.


“क्या तुमने कभी हिम के भंडार में प्रवेश किया है, अथवा क्या तुमने कभी हिम के भण्डारगृह देखे हैं,


किस गर्भ से हिम का प्रसव है? तथा आकाश का पाला कहां से जन्मा है?


मेरे भाई तो जलधाराओं समान विश्वासघाती ही प्रमाणित हुए, वे जलधाराएं, जो विलीन हो जाती हैं,


वे जलहीन शांत एवं सूनी हो जाती हैं, वे ग्रीष्मऋतु में अपने स्थान से विलीन हो जाती हैं.


वह अपना आदेश भेजकर उसे पिघला देते हैं; वह हवा और जल में प्रवाह उत्पन्‍न करते हैं.