अय्यूब 42:1 - सरल हिन्दी बाइबल तब अय्योब ने याहवेह को यह उत्तर दिया: पवित्र बाइबल इस पर अय्यूब ने यहोवा को उत्तर देते हुए कहा: Hindi Holy Bible तब अय्यूब ने यहोवा को उत्तर दिया; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब अय्यूब ने प्रभु को उत्तर दिया, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब अय्यूब ने यहोवा को उत्तर दिया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब अय्यूब ने यहोवा को उत्तर दिया; |
“मेरे प्रभु, मुझे मालूम है कि आप सभी कुछ कर सकते हैं; तथा आपकी किसी भी योजना विफल नहीं होती.
अय्योब से अपना आख्यान समाप्त करके याहवेह ने तेमानी एलिफाज़ से पूछा, “मैं तुमसे तथा तुम्हारे दोनों मित्रों से अप्रसन्न हूं, क्योंकि तुमने मेरे विषय में वह सब अभिव्यक्त नहीं किया, जो सही है, जैसा मेरे सेवक अय्योब ने प्रकट किया था.