ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 38:27 - सरल हिन्दी बाइबल

कि उजड़े और बंजर भूमि की प्यास मिट जाए, तथा वहां घास के बीजों का अंकुरण हो जाए?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वह वर्षा उस खाली भूमि के बहुतायत से जल देता है और घास उगनी शुरु हो जाती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उजाड़ ही उजाड़ देश को सींचे, और हरी घास उगाए?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ताकि परती और उजाड़ भूमि की प्‍यास बुझ जाए, और उसमें से घास उगने लगे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उजाड़ ही उजाड़ देश को सींचे, और हरी घास उगाए?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उजाड़ ही उजाड़ देश को सींचे, और हरी घास उगाए?

अध्याय देखें



अय्यूब 38:27
6 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्वर अपनी सृष्टि, इस पृथ्वी के हित में इसके सुधार के निमित्त, अथवा अपने निर्जर प्रेम से प्रेरित हो इसे निष्पन्‍न करते हैं.


वही अपने आवास के ऊपरी कक्ष से पर्वतों की सिंचाई करते हैं; आप ही के द्वारा उपजाए फलों से पृथ्वी तृप्‍त है.


वह पशुओं के लिए घास उत्पन्‍न करते हैं, तथा मनुष्य के श्रम के लिए वनस्पति, कि वह पृथ्वी से आहार प्राप्‍त कर सके:


याहवेह ही वन को जलाशय में बदल देते हैं और शुष्क भूमि को झरनों में;


वही आकाश को बादलों से ढांक देते हैं; वह पृथ्वी के लिए वर्षा की तैयारी करते और पहाड़ियों पर घास उपजाते हैं.


बंजर ज़मीन तक घास से सम्पन्‍न हो जाती है; पहाड़ियां आनंद का स्रोत हो जाती हैं.