किंतु तुम्हारे समान बुद्धि मुझमें भी है; तुमसे कम नहीं है मेरा स्तर. किसे बोध नहीं है इस सत्य का?
अय्यूब 38:2 - सरल हिन्दी बाइबल “कौन है वह, जो अज्ञानता के विचारों द्वारा मेरी युक्ति को बिगाड़ रहा है? पवित्र बाइबल “यह कौन व्यक्ति है जो मूर्खतापूर्ण बातें कर रहा है?” Hindi Holy Bible यह कौन है जो अज्ञानता की बातें कहकर युक्ति को बिगाड़ना चाहता है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘वह कौन है, जो अज्ञान की बातों से मेरी योजनाओं पर परदा डाल रहा है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “यह कौन है जो अज्ञानता की बातें कहकर युक्ति को बिगाड़ना चाहता है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “यह कौन है जो अज्ञानता की बातें कहकर युक्ति को बिगाड़ना चाहता है? |
किंतु तुम्हारे समान बुद्धि मुझमें भी है; तुमसे कम नहीं है मेरा स्तर. किसे बोध नहीं है इस सत्य का?
“अब, यदि सत्य यही है, तो कौन मुझे झूठा प्रमाणित कर सकता है तथा मेरी बात को अर्थहीन घोषित कर सकता है?”
कैसे तुमने एक ज्ञानहीन व्यक्ति को ऐसा परामर्श दे डाला है! कैसे समृद्धि से तुमने ठीक अंतर्दृष्टि प्रदान की है!
“मैं तुम्हें परमेश्वर के सामर्थ्य की शिक्षा देना चाहूंगा; सर्वशक्तिमान क्या-क्या कर सकते हैं, मैं यह छिपा नहीं रखूंगा.
महोदय अय्योब, इसलिये व्यर्थ है आपका इस प्रकार बातें करना; आप बिना किसी ज्ञान के अपने उद्गार पर उद्गार किए जा रहे हैं.”
आपने पूछा था, ‘कौन है वह अज्ञानी, जो मेरे ज्ञान पर आवरण डाल देता है?’ यही कारण है कि मैं स्वीकार कर रहा हूं, कि मुझे इन विषयों का कोई ज्ञान न था, मैं नहीं समझ सका, कि क्या-क्या हो रहा था, तथा जो कुछ हो रहा था, वह विस्मयकारी था.
वे व्यवस्था के शिक्षक बनने की अभिलाषा तो करते हैं परंतु वे जो कहते हैं और जिन विषयों का वे दृढ़ विश्वासपूर्वक दावा करते हैं, स्वयं ही उन्हें नहीं समझते.