तब बुज़वासी बारकएल के पुत्र एलिहू ने कहना प्रारंभ किया: “मैं ठहरा कम उम्र का और आप सभी बड़े; इसलिये मैं झिझकता रहा और मैंने अपने विचार व्यक्त नहीं किए.
अय्यूब 35:1 - सरल हिन्दी बाइबल एलिहू ने और कहा: पवित्र बाइबल एलीहू कहता चला गया। वह बोला: Hindi Holy Bible फिर एलीहू इस प्रकार और भी कहता गया, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एलीहू ने यह भी कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर एलीहू इस प्रकार और भी कहता गया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर एलीहू इस प्रकार और भी कहता गया, |
तब बुज़वासी बारकएल के पुत्र एलिहू ने कहना प्रारंभ किया: “मैं ठहरा कम उम्र का और आप सभी बड़े; इसलिये मैं झिझकता रहा और मैंने अपने विचार व्यक्त नहीं किए.
वह अपने पाप पर विद्रोह का योग देते हैं; वह हमारे ही मध्य रहते हुए उपहास में ताली बजाते तथा परमेश्वर की निंदा पर निंदा करते जाते हैं.”