क्या तुम्हारी अहंकार की बातें लोगों को चुप कर पाएगी? क्या तुम उपहास करके भी कष्ट से मुक्त रहोगे?
अय्यूब 34:8 - सरल हिन्दी बाइबल जो पापिष्ठ व्यक्तियों की संगति करते हैं; जो दुर्वृत्तों के साथ कार्यों में जुट जाते हैं? पवित्र बाइबल अय्यूब बुरे लोगों का साथी है और अय्यूब को बुरे लोगों की संगत भाती है। Hindi Holy Bible जो अनर्थ करने वालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो दुष्कर्मियों का साथ देता है, जो दुर्जनों की संगति करता है? अय्यूब ने यह भी कहा है : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? |
क्या तुम्हारी अहंकार की बातें लोगों को चुप कर पाएगी? क्या तुम उपहास करके भी कष्ट से मुक्त रहोगे?
तुम्हारा पाप ही तुम्हारे शब्दों की प्रेरणा है, तथा तुमने धूर्तों के शब्दों का प्रयोग किये हैं.
किंतु अय्योब ने उसे उत्तर दिया, “तुम तो मूर्ख स्त्रियों के समान बक-बक करने लगी हो. क्या हमारे लिए यह भला होगा कि परमेश्वर से सुख स्वीकार करते जाएं और दुःख कुछ भी नहीं?” इन सभी स्थितियों में अय्योब ने अपने मुख द्वारा कोई पाप नहीं किया.
क्योंकि उन्होंने यह कहा है, ‘कोई लाभ नहीं होता यदि कोई व्यक्ति परमेश्वर से आनंदित होता.’
कैसा धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की सम्मति का आचरण नहीं करता, न पापियों के मार्ग पर खड़ा रहता और न ही उपहास करनेवालों की बैठक में बैठता है,
चोर को देखते ही तुम उसके साथ हो लेते हो; वैसे ही तुम व्यभिचारियों के साथ व्यभिचार में सम्मिलित हो जाते हो.
मेरे पुत्र, उनके इस मार्ग के सहयात्री न बन जाना, उनके मार्गों का चालचलन करने से अपने पैरों को रोके रखना;
वह, जो ज्ञानवान की संगति में रहता है, ज्ञानवान हो जाता है, किंतु मूर्खों के साथियों को हानि का सामना करना होगा.