अय्यूब 34:2 - सरल हिन्दी बाइबल “बुद्धिमानों, मेरा वक्तव्य सुनो; आप तो सब समझते ही हैं, तब मेरी सुन लीजिए. पवित्र बाइबल “अरे ओ विवेकी पुरुषों तुम ध्यान से सुनो जो बातें मैं कहता हूँ। अरे ओ चतुर लोगों, मुझ पर ध्यान दो। Hindi Holy Bible हे बुद्धिमानो! मेरी बातें सुनो, और हे ज्ञानियो! मेरी बातों पर कान लगाओ; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘ओ बुद्धिमान लोगो, मेरी बात सुनो! ओ ज्ञानियो, मेरे तर्क ध्यान से सुनो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “हे बुद्धिमानो! मेरी बातें सुनो, और हे ज्ञानियो! मेरी बातों पर कान लगाओ; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “हे बुद्धिमानों! मेरी बातें सुनो, हे ज्ञानियों! मेरी बात पर कान लगाओ, |
बुद्धिमान इन्हें सुनकर अपनी बुद्धि को बढ़ाए, समझदार व्यक्ति बुद्धिमानी का परामर्श प्राप्त करे;
प्रिय भाई बहनो, तुम्हारी समझ बालकों के समान नहीं, सयानों के समान हो. तुम सिर्फ बुराई के लिए बालक बने रहो.