“किंतु अब तो वे ही मेरा उपहास कर रहे हैं, जो मुझसे कम उम्र के हैं, ये वे ही हैं, जिनके पिताओं को मैंने इस योग्य भी न समझा था कि वे मेरी भेडों के रक्षक कुत्तों के साथ बैठें.
अय्यूब 30:2 - सरल हिन्दी बाइबल वस्तुतः उनकी क्षमता तथा कौशल मेरे किसी काम का न था, शक्ति उनमें रह न गई थी. पवित्र बाइबल उन युवा पुरुषों के पिता मुझे सहारा देने की कोई शक्ति नहीं रखते हैं, वे बूढे हो चुके हैं और थके हुये हैं। Hindi Holy Bible उनके भुजबल से मुझे क्या लाभ हो सकता था? उनका पौरुष तो जाता रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनके बाहुबल से मुझे क्या लाभ होता, क्योंकि उनका पौरुष तो खत्म हो गया है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनके भुजबल से मुझे क्या लाभ हो सकता था? उनका पौरुष तो जाता रहा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनके भुजबल से मुझे क्या लाभ हो सकता था? उनका पौरुष तो जाता रहा। |
“किंतु अब तो वे ही मेरा उपहास कर रहे हैं, जो मुझसे कम उम्र के हैं, ये वे ही हैं, जिनके पिताओं को मैंने इस योग्य भी न समझा था कि वे मेरी भेडों के रक्षक कुत्तों के साथ बैठें.
अकाल एवं गरीबी ने उन्हें कुरूप बना दिया है, रात्रि में वे रेगिस्तान के कूड़े में जाकर सूखी भूमि चाटते हैं.
जवानी में अपने बनानेवाले को याद रख: अपनी जवानी में अपने बनानेवाले को याद रखो, इससे पहले कि बुराई और वह समय आए जिनमें तुम्हारा कहना यह हो, “मुझे इनमें ज़रा सी भी खुशी नहीं,”