अय्यूब 28:20 - सरल हिन्दी बाइबल तब, कहां है विवेक का उद्गम? कहां है समझ का निवास? पवित्र बाइबल “तो फिर हम कहाँ विवेक को पाने जायें? हम कहाँ समझ सीखने जायें? Hindi Holy Bible फिर बुद्धि कहां मिल सकती है? और समझ का स्थान कहां? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तब बुद्धि कहाँ प्राप्त हो सकती है? समझ किस स्थान में उपलब्ध है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ? |
तब यह स्पष्ट है कि यह मनुष्यों की दृष्टि से छिपी है, हां, पक्षियों की दृष्टि से भी इसे नहीं देख पाते है.
तब उन्होंने मनुष्य पर यह प्रकाशित किया, “इसे समझ लो प्रभु के प्रति भय, यही है बुद्धि, तथा बुराइयों से दूरी बनाए रखना ही समझदारी है.”
क्योंकि ज्ञान को देनेवाला याहवेह ही हैं; उन्हीं के मुख से ज्ञान और समझ की बातें बोली जाती हैं.
हर एक अच्छा वरदान और निर्दोष दान ऊपर से अर्थात् ज्योतियों के पिता की ओर से आता है, जिनमें न तो कोई परिवर्तन है और न अदल-बदल.
यदि तुममें से किसी में भी ज्ञान का अभाव है, वह परमेश्वर से विनती करे, जो दोष लगाये बिना सभी को उदारतापूर्वक प्रदान करते हैं और वह ज्ञान उसे दी जाएगी,