ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 28:20 - सरल हिन्दी बाइबल

तब, कहां है विवेक का उद्गम? कहां है समझ का निवास?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तो फिर हम कहाँ विवेक को पाने जायें? हम कहाँ समझ सीखने जायें?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर बुद्धि कहां मिल सकती है? और समझ का स्थान कहां?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तब बुद्धि कहाँ प्राप्‍त हो सकती है? समझ किस स्‍थान में उपलब्‍ध है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ?

अध्याय देखें



अय्यूब 28:20
9 क्रॉस रेफरेंस  

प्रश्न यही उठता है कि कहां मिल सकती है बुद्धि? कहां है वह स्थान जहां समझ की जड़ है?


तब यह स्पष्ट है कि यह मनुष्यों की दृष्टि से छिपी है, हां, पक्षियों की दृष्टि से भी इसे नहीं देख पाते है.


मात्र परमेश्वर को इस तक पहुंचने का मार्ग मालूम है, उन्हें ही मालूम है इसका स्थान.


तब उन्होंने मनुष्य पर यह प्रकाशित किया, “इसे समझ लो प्रभु के प्रति भय, यही है बुद्धि, तथा बुराइयों से दूरी बनाए रखना ही समझदारी है.”


क्योंकि ज्ञान को देनेवाला याहवेह ही हैं; उन्हीं के मुख से ज्ञान और समझ की बातें बोली जाती हैं.


हर एक अच्छा वरदान और निर्दोष दान ऊपर से अर्थात् ज्योतियों के पिता की ओर से आता है, जिनमें न तो कोई परिवर्तन है और न अदल-बदल.


यदि तुममें से किसी में भी ज्ञान का अभाव है, वह परमेश्वर से विनती करे, जो दोष लगाये बिना सभी को उदारतापूर्वक प्रदान करते हैं और वह ज्ञान उसे दी जाएगी,