अय्यूब 19:9 - सरल हिन्दी बाइबल मेरा सम्मान मुझसे छीन लिया गया है, तथा जो मुकुट मेरे सिर पर था, वह भी उतार लिया गया है. पवित्र बाइबल मेरा सम्मान परमेश्वर ने छीना है। उसने मेरे सिर से मुकुट छीन लिया है। Hindi Holy Bible मेरा वैभव उसने हर लिया है, और मेरे सिर पर से मुकुट उतार दिया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने मेरी प्रतिष्ठा मुझसे छीन ली है; उसने मेरे सिर से मुकुट उतार लिया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरा वैभव उसने हर लिया है, और मेरे सिर पर से मुकुट उतार दिया है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरा वैभव उसने हर लिया है, और मेरे सिर पर से मुकुट उतार दिया है। |
वह पुरोहितों को नग्न पांव चलने के लिए मजबूर कर देते हैं तथा उन्हें, जो स्थिर थे, पराजित कर देते हैं.
“किंतु अब तो वे ही मेरा उपहास कर रहे हैं, जो मुझसे कम उम्र के हैं, ये वे ही हैं, जिनके पिताओं को मैंने इस योग्य भी न समझा था कि वे मेरी भेडों के रक्षक कुत्तों के साथ बैठें.
आपने अपने सेवक से की गई वाचा की उपेक्षा की है; आपने उसके मुकुट को धूल में फेंक दूषित कर दिया.
आपने उसकी समस्त दीवारें तोड़ उन्हें ध्वस्त कर दिया और उसके समस्त रचों को खंडहर बना दिया.
क्योंकि, न तो धन-संपत्ति चिरकालीन होती है, और न यह कहा जा सकता है कि राजपाट आगामी सभी पीढ़ियों के लिए सुनिश्चित हो गया.
किंतु तुम याहवेह के पुरोहित कहलाओगे, वे तुमको हमारे परमेश्वर के सेवक कहेंगे. तुम अन्यजातियों की संपत्ति के हकदार होंगे, तथा उनके धन पर तुम गर्व करोगे.
एफ्राईम का गौरव पक्षी की तरह उड़ जाएगा— न किसी का जन्म होगा, न कोई गर्भवती होगी और न ही किसी को गर्भ ठहरेगा.