अय्यूब 13:6 - सरल हिन्दी बाइबल कृपा कर मेरे विवाद पर ध्यान दो; तथा मेरे होंठों की बहस की बातों पर ध्यान करो. पवित्र बाइबल “अब, मेरी युक्ति सुनो! सुनो जब मैं अपनी सफाई दूँ। Hindi Holy Bible मेरा विवाद सुनो, और मेरी बहस की बातों पर कान लगाओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब तुम मेरे तर्कों को सुनो, और मेरी दलीलों पर ध्यान दो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरा विवाद सुनो, और मेरी बहस की बातों पर कान लगाओ। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरा विवाद सुनो, और मेरी विनती की बातों पर कान लगाओ। |
क्या तुम वह बात करोगे, जो परमेश्वर की दृष्टि में अन्यायपूर्ण है? अथवा वह कहोगे, जो उनकी दृष्टि में छलपूर्ण है?
जब योथाम को इसकी सूचना दी गई, वह गेरिज़िम पर्वत शिखर पर जा खड़ा हुआ. वहां से उसने ऊंची आवाज में कहा, “सुनो, शेकेम के शासको, कि परमेश्वर भी तुम्हारी सुनें.