यही मेरी छुटकारे का कारण होगा, क्योंकि कोई बुरा व्यक्ति उनकी उपस्थिति में प्रवेश करना न चाहेगा!
अय्यूब 13:17 - सरल हिन्दी बाइबल बड़ी सावधानीपूर्वक मेरा वक्तव्य सुन लो; तथा मेरी घोषणा को मन में बसा लो. पवित्र बाइबल उसे ध्यान से सुन जिसे मैं कहता हूँ, उस पर कान दे जिसकी व्याख्या मैं करता हूँ। Hindi Holy Bible चित्त लगाकर मेरी बात सुनो, और मेरी बिनती तुम्हारे कान में पड़े। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी बातों को सावधानी से सुनो; मेरी घोषणाओं पर ध्यान दो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चित्त लगाकर मेरी बात सुनो, और मेरी विनती तुम्हारे कान में पड़े। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चित्त लगाकर मेरी बात सुनो, और मेरी विनती तुम्हारे कान में पड़े। |
यही मेरी छुटकारे का कारण होगा, क्योंकि कोई बुरा व्यक्ति उनकी उपस्थिति में प्रवेश करना न चाहेगा!
अब सुन लो, प्रस्तुति के लिए मेरा पक्ष तैयार है, मुझे निश्चय है मुझे न्याय प्राप्त होकर रहेगा.
(“उत्तम होती वह स्थिति, जिसमें कोई तो मेरा पक्ष सुनने के लिए तत्पर होता! देख लो ये हैं मेरे हस्ताक्षर सर्वशक्तिमान ही इसका उत्तर दें; मेरे शत्रु ने मुझ पर यह लिखित शिकायत की है.