इसी समय राजा रिहोबोयाम ने उन पुरनियों से सलाह ली, जो उसके पिता शलोमोन के जीवन भर उसके सेवक रहे थे. उसने पूछा, “मेरे लिए आपकी क्या राय है? मैं इन लोगों को क्या उत्तर दूं?”
अय्यूब 12:12 - सरल हिन्दी बाइबल क्या, वृद्धों में बुद्धि पायी नहीं जाती है? क्या लंबी आयु समझ नहीं ले आती? पवित्र बाइबल हम कहते है, ‘ऐसे ही बूढ़ों के पास विवेक रहता है और लम्बी आयु समझ बूझ देती है।’ Hindi Holy Bible बूढ़ों में बुद्धि पाई जाती है, और लम्बी आयु वालों में समझ होती तो है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वृद्ध स्त्री-पुरुष में बुद्धि होती है; लम्बी आयु वालों में समझ होती है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बूढ़ों में बुद्धि पाई जाती है, और लम्बी आयुवालों में समझ होती है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बूढ़ों में बुद्धि पाई जाती है, और लम्बी आयु वालों में समझ होती तो है। |
इसी समय राजा रिहोबोयाम ने उन पुरनियों से सलाह ली, जो उसके पिता शलोमोन के जीवन भर उसके सेवक रहे थे. उसने पूछा, “मेरे लिए आपकी क्या राय है? मैं इन लोगों को क्या उत्तर दूं?”
तब बुज़वासी बारकएल के पुत्र एलिहू ने कहना प्रारंभ किया: “मैं ठहरा कम उम्र का और आप सभी बड़े; इसलिये मैं झिझकता रहा और मैंने अपने विचार व्यक्त नहीं किए.
मेरा मत यही था, ‘विचार वही व्यक्त करें, जो वर्षों में मुझसे आगे हैं, ज्ञान की शिक्षा वे ही दें, जो बड़े हैं.’