ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 7:4 - सरल हिन्दी बाइबल

उसी रात याहवेह का वचन नाथान को प्राप्‍त हुआ:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु उसी रात नातान को यहोवा का सन्देश मिला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसी दिन रात को यहोवा का यह वचन नातान के पास पहुंचा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसी रात को प्रभु का यह सन्‍देश नातान को सुनाई दिया :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसी रात को यहोवा का यह वचन नातान के पास पहुँचा,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसी रात को यहोवा का यह वचन नातान के पास पहुँचा,

अध्याय देखें



2 शमूएल 7:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर याहवेह ने नाथान को दावीद के पास भेजा. नाथान ने आकर दावीद से कहा, “किसी नगर में दो व्यक्ति थे, एक धनी और दूसरा निर्धन.


नाथान ने राजा को उत्तर दिया, “आप वह सब कीजिए, जो आपने अपने मन में विचार किया है. क्योंकि याहवेह आपके साथ हैं.”


“मेरे सेवक दावीद से जाकर यह कहना, ‘याहवेह का कथन है: क्या तुम्हीं वह हो, जो मेरे रहने के लिए भवन बनाएगा?


‘जिस दिन से मैंने अपनी प्रजा इस्राएली गोत्रों में से किसी भी नगर को इस उद्देश्य से नहीं चुना कि वहां मेरा नाम प्रतिष्ठित हो. हां, मैंने दावीद को अपनी प्रजा इस्राएल का शासक होने के लिए चुना.’


उसी रात परमेश्वर का वचन नाथान को प्राप्‍त हुआ:


निश्चित रूप से प्रभु याहवेह अपने सेवक भविष्यवक्ताओं पर अपनी योजना प्रकट किए बिना कुछ भी नहीं करते.


तब याहवेह ने कहा, “अब तुम मेरी बात सुनो: “यदि तुम्हारे बीच कोई भविष्यद्वक्ता है, मैं, याहवेह, उस पर दर्शन के द्वारा स्वयं को प्रकट करूंगा, मैं स्वप्न में उससे बातचीत करना सही समझूंगा.