और मैं तो याहवेह के लिए अपने आपको तुम्हारी दृष्टि में और भी अधिक घृणित बना लूंगा, अपनी ही दृष्टि में नीचा हो जाऊंगा; मगर जिन दासियों का तुमने उल्लेख किया है, उनकी दृष्टि में तो मैं सम्मानित ही रहूंगा.”
2 शमूएल 6:23 - सरल हिन्दी बाइबल मृत्यु होने तक शाऊल की पुत्री मीखल बांझ ही रही. पवित्र बाइबल शाऊल की पुत्री को कभी सन्तान न हुई। वह बिना सन्तान के मरी। Hindi Holy Bible और शाऊल की बेटी मीकल के मरने के दिन तक उसके कोई सन्तान न हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: शाऊल की पुत्री मीकल को मृत्यु के दिन तक सन्तान नहीं हुई! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और शाऊल की बेटी मीकल के मरने के दिन तक कोई सन्तान न हुई। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और शाऊल की बेटी मीकल के मरने के दिन तक कोई सन्तान न हुई। |
और मैं तो याहवेह के लिए अपने आपको तुम्हारी दृष्टि में और भी अधिक घृणित बना लूंगा, अपनी ही दृष्टि में नीचा हो जाऊंगा; मगर जिन दासियों का तुमने उल्लेख किया है, उनकी दृष्टि में तो मैं सम्मानित ही रहूंगा.”
जब राजा अपने महल में बस गया और याहवेह ने उन्हें उनके सभी शत्रुओं से शांति प्रदान कर दी.
किंतु सर्वशक्तिमान याहवेह ने मुझसे कहा: “यह अपराध तब तक क्षमा नहीं किया जाएगा जब तक तुम्हारी मृत्यु न हो जाए,” प्रभु सर्वशक्तिमान याहवेह ने कहा!
उस दिन सात स्त्रियां एक पुरुष को रोक कर कहेंगी, “हम अपने भोजन और वस्त्रों की व्यवस्था स्वयं कर लेंगी; सिर्फ हमें अपना नाम दे दो. और हमारा तिरस्कार दूर कर दो!”
एफ्राईम का गौरव पक्षी की तरह उड़ जाएगा— न किसी का जन्म होगा, न कोई गर्भवती होगी और न ही किसी को गर्भ ठहरेगा.
“प्रभु ने मुझ पर यह कृपादृष्टि की है और समूह में मेरी लज्जित स्थिति से मुझे उबार लिया है.”
इसके बाद शमुएल ने आजीवन शाऊल से भेंट न की; मगर वह शाऊल के लिए विलाप करते रहे. याहवेह को इस विषय का खेद रहा कि उन्होंने शाऊल को इस्राएल का राजा बनाया था.