2 शमूएल 3:2 - सरल हिन्दी बाइबल हेब्रोन वास के समय दावीद को ये पुत्र पैदा हुए: उनका पहलौठा था अम्मोन, जो येज़्रीलवासी अहीनोअम से पैदा हुआ था; पवित्र बाइबल दाऊद के ये छ: पुत्र हेब्रोन में उत्पन्न हुए थे: प्रथम पुत्र अम्नोन था। अम्नोन की माँ यिज्रेल की अहीनोअम थी। Hindi Holy Bible और हेब्रोन में दाऊद के पुत्र उत्पन्न हुए; उसका जेठा बेटा अम्नोन था, जो यिज्रेली अहीनोअम से उत्पन्न हुआ था; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये पुत्र दाऊद को हेब्रोन नगर में उत्पन्न हुए थे : ज्येष्ठ पुत्र अम्नोन था, जो यिज्रएल नगर की रहनेवाली अहीनोअम से उत्पन्न हुआ था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हेब्रोन में दाऊद के पुत्र उत्पन्न हुए; उसका जेठा बेटा अम्नोन था, जो यिज्रेली अहीनोअम से उत्पन्न हुआ था; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और हेब्रोन में दाऊद के पुत्र उत्पन्न हुए; उसका जेठा बेटा अम्नोन था, जो यिज्रेली अहीनोअम से उत्पन्न हुआ था; |
चार वर्ष पूरे होते-होते अबशालोम ने राजा से कहा, “कृपया मुझे हेब्रोन जाने की अनुमति दीजिए. मुझे वहां याहवेह से किए गए अपने संकल्प को पूरा करना है.