जब राजा दावीद बहुरीम पहुंचे, वहां शाऊल का एक संबंधी उनके सामने आ गया, जिसका नाम था शिमेई, जो गेरा का पुत्र था. वह दावीद की ओर बढ़ता चला आ रहा था, और लगातार उन्हें शाप देता जा रहा था.
2 शमूएल 23:31 - सरल हिन्दी बाइबल अरबाथवासी अबीअल्बोन, बहूरीमी अज़मावेथ, पवित्र बाइबल अराबा अबीअल्बोन; बहूरीमी अजमावेत; Hindi Holy Bible अराबा का अबीअल्बोन, बहूरीमी अजमावेत, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बेत-अराबाह का अबी-अलबोन; बहूरिम का अजमावेत; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अराबा का अबीअल्बोन, बहूरीमी अजमावेत, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अराबा का अबीअल्बोन, बहूरीमी अज्मावेत, |
जब राजा दावीद बहुरीम पहुंचे, वहां शाऊल का एक संबंधी उनके सामने आ गया, जिसका नाम था शिमेई, जो गेरा का पुत्र था. वह दावीद की ओर बढ़ता चला आ रहा था, और लगातार उन्हें शाप देता जा रहा था.
इस पर उसका पति सारे रास्ते रोता हुआ उसके साथ साथ बहुरीम तक जा पहुंचा. उसे देख अबनेर ने उसे आदेश दिया, “जाओ अपने घर लौट जाओ!” तब वह अपने घर लौट गया.
इनका प्रधान था अहीएज़र इसके बाद योआश ये दोनों ही गिबियाथवासी शेमाआ के पुत्र थे और अज़मावेथ के पुत्र, येत्सिएल और पेलेत, बेराका, अनाथोथी येहू,
आदिएल का पुत्र अज़मावेथ राजा के राज भंड़ारों का अधीक्षक था. उज्जियाह का पुत्र योनातन छोटे नगरों के भंड़ारों, गांवों, खेतों और मीनारों का अधीक्षक था.