ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 23:30 - सरल हिन्दी बाइबल

पिराथोनी बेनाइयाह, गाश के नालों का हिद्दै,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पिरातोनी, बनायाह; गाश के नालों का हिद्दै;

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहने वाला हिद्दै,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पिर्आतोन नगर का बनायाह; बरसाती नदी गाअश के तट पर रहने वाला हिद्दय;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहनेवाला हिद्दै,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहनेवाला हिद्दै,

अध्याय देखें



2 शमूएल 23:30
7 क्रॉस रेफरेंस  

ग्यारहवें महीने, एफ्राईम गोत्र के प्रदेश के पिराथोन नगर का बेनाइयाह. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.


वे पर्वतीय प्रदेश की ओर चले गए. वे एशकोल घाटी में जा पहुंचे और उसका भेद ले लिया.


उन्होंने उन्हें तिमनथ-सेरह में, उन्हीं की भूमि पर दफना दिया. वह जगह एफ्राईम के पर्वतीय क्षेत्र में गाश पर्वत के उत्तर दिशा में है.


उसके बाद पीराथोनवासी हिल्लेल का पुत्र अबदोन इस्राएल का शासक हुआ.


पीराथोनवासी हिल्लेल के पुत्र अबदोन की मृत्यु हो गई. उसे एफ्राईम देश के पिराथोन में अमालेकियों के पहाड़ी इलाके में गाड़ दिया गया.


उन्होंने उन्हें उन्हीं की मीरास की सीमा के अंदर तिमनथ-हेरेस में गाड़ दिया. यह स्थान गाश पर्वत के उत्तर में एफ्राईम के पहाड़ी इलाके में है.