महाराज, मेरे स्वामी, इस समय सारे इस्राएल की नज़रें आप पर लगी हैं, कि आप यह घोषणा करें कि महाराज, मेरे स्वामी के बाद कौन सिंहासन पर बैठेगा.
2 शमूएल 23:2 - सरल हिन्दी बाइबल “याहवेह के आत्मा मेरे द्वारा बातें करते रहे हैं. उनका संदेश मेरी जीभ पर रहता था. पवित्र बाइबल यहोवा की आत्मा मेरे माध्यम से बोला। उसके शब्द मेरी जीभ पर थे। Hindi Holy Bible यहोवा का आत्मा मुझ में हो कर बोला, और उसी का वचन मेरे मुंह में आया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘प्रभु का आत्मा मेरे द्वारा बोलता है। उसका शब्द मेरी जीभ पर विराजमान है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “यहोवा का आत्मा मुझ में होकर बोला, और उसी का वचन मेरे मुँह में आया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “यहोवा का आत्मा मुझ में होकर बोला, और उसी का वचन मेरे मुँह में आया। (2 पत. 1:21) |
महाराज, मेरे स्वामी, इस समय सारे इस्राएल की नज़रें आप पर लगी हैं, कि आप यह घोषणा करें कि महाराज, मेरे स्वामी के बाद कौन सिंहासन पर बैठेगा.
तब येशु ने उनसे आगे पूछा, “तब फिर पवित्र आत्मा से भरकर दावीद उसे ‘प्रभु’ कहकर संबोधित क्यों करते हैं? दावीद ने कहा है
दावीद ने, पवित्र आत्मा, में आत्मलीन हो कहा था: “ ‘प्रभु परमेश्वर ने मेरे प्रभु से कहा: “मेरी दायीं ओर बैठे रहो जब तक मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारे अधीन न कर दूं.” ’
क्योंकि कोई भी भविष्यवाणी मनुष्य की इच्छा के आदेश से मुंह से नहीं निकलती, परंतु भविष्यवक्ता पवित्र आत्मा से उत्तेजित किए जाकर परमेश्वर की ओर से घोषणा किया करते थे.