2 शमूएल 22:37 - सरल हिन्दी बाइबल मेरे पांवों के लिए आपने चौड़ा रास्ता दिया है, इसमें मेरे पगों के लिए कोई फिसलन नहीं है. पवित्र बाइबल तूने मेरा मार्ग विस्तृत किया है, जिससे मेरे पैर फिसले नहीं। Hindi Holy Bible तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पग आगे बढ़ाने के लिए तूने मेरा मार्ग प्रशस्त किया था; अत: मेरे पैर नहीं फिसले थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। |
मेरे पांवों के लिए आपने चौड़ा रास्ता दिया है, इसमें मेरे पगों के लिए कोई फिसलन नहीं है.
हे मेरे धर्ममय परमेश्वर, जब मैं पुकारूं, मुझे उत्तर दें! आपने मेरे संकट के समय मेरी सहायता की; अब अपने अनुग्रह में मेरी प्रार्थना का उत्तर दें.
इस मार्ग पर चलते हुए तुम्हारे पैर बाधित नहीं होंगे; यदि तुम दौड़ोगे तब भी तुम्हारे पांव ठोकर न खाएंगे.
वह अपने श्रद्धालुओं की रक्षा करते रहते हैं, मगर दुष्टों को अंधकार में निःशब्द कर दिया जाता है. “क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने बल के कारण विजयी नहीं होता;