अबीयाथर भी वहां आए और सादोक के साथ सारे लेवी लोग भी. ये अपने साथ परमेश्वर की वाचा का संदूक भी ले आए थे. उन्होंने वाचा के संदूक को उस समय तक भूमि पर रखे रहने दिया जब तक सभी लोग नगर से बाहर न निकल गए.
2 शमूएल 20:25 - सरल हिन्दी बाइबल शेवा सचिव थे; सादोक और अबीयाथर पुरोहित थे; पवित्र बाइबल शेवा सचिव था। सादोक और एब्यातार याजक थे। Hindi Holy Bible और शया मंत्री था; और सादोक और एब्यातार याजक थे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शबा महा सहायक था। सादोक और एबयातर पुरोहित थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और शवा मंत्री था; और सादोक और एब्यातार याजक थे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और शवा मंत्री था; और सादोक और एब्यातार याजक थे; |
अबीयाथर भी वहां आए और सादोक के साथ सारे लेवी लोग भी. ये अपने साथ परमेश्वर की वाचा का संदूक भी ले आए थे. उन्होंने वाचा के संदूक को उस समय तक भूमि पर रखे रहने दिया जब तक सभी लोग नगर से बाहर न निकल गए.
अहीतूब के पुत्र सादोक और अबीयाथर के पुत्र अहीमेलेख पुरोहित थे और सेराइयाह उनका सचिव था;
अदोनियाह ने जाकर ज़ेरुइयाह के पुत्र योआब और पुरोहित अबीयाथर से मिलकर बातचीत की. उन्होंने अदोनियाह की तरफ होकर उसकी सहायता भी की.
मगर पुरोहित सादोक, यहोयादा का पुत्र बेनाइयाह, भविष्यद्वक्ता नाथान, शिमेई, रेइ और दावीद के वीर योद्धाओं ने अदोनियाह को समर्थन नहीं दिया.