और मैं बाकी सभी को उस रीति से लौटा लाऊंगा. जैसे वधू अपने पति के लिए लौट आती है. सभी का लौटकर यहां आ जाना सिर्फ उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, जिसे आप खोज रहे हैं. तभी जनसाधारण में शांति हो सकेगी.”
2 शमूएल 17:4 - सरल हिन्दी बाइबल अबशालोम और सारे इस्राएली पुरनियों को यह युक्ति सही लगी. पवित्र बाइबल यह योजना अबशालोम और इस्राएल के सभी प्रमुखों को पसन्द आई। Hindi Holy Bible यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह विचार अबशालोम और सब इस्राएली धर्मवृद्धों को उचित लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। |
और मैं बाकी सभी को उस रीति से लौटा लाऊंगा. जैसे वधू अपने पति के लिए लौट आती है. सभी का लौटकर यहां आ जाना सिर्फ उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, जिसे आप खोज रहे हैं. तभी जनसाधारण में शांति हो सकेगी.”
तब अबशालोम ने आदेश दिया, “अर्की हुशाई को भी यहां बुलवाया जाए, कि हम इस विषय में उसका मत भी सुन लें.”
राजा एवं शासकों के लिए यह परामर्श स्वीकार्य था, तब राजा ने ममूकान के प्रस्ताव के अनुरूप ही कार्य पूरा किया.
यह सुन उनकी पत्नी ज़ेरेष तथा उसके समस्त मित्रों ने यह सुझाव दिया “आप बीस मीटर ऊंचा एक फांसी का खंभा बनवा दीजिए तथा सुबह जाकर राजा से अनुरोध कर मोरदकय को लटका दीजिए. और आप जाइए और राजा के साथ भोज का आनंद उठाइए.” हामान को यह परामर्श सही लगा तब उसने उस स्तंभ का निर्माण करवा डाला.
यद्यपि वे परमेश्वर के धर्ममय अध्यादेश से परिचित हैं कि इन सबका दोषी व्यक्ति मृत्यु दंड के योग्य है, वे न केवल स्वयं ऐसा काम करते हैं, परंतु उन्हें भी पूरा समर्थन देते हैं, जो इनका पालन करते हैं.
शाऊल ने उत्तर दिया, “आप लोगों ने मुझ पर जो दया दिखाई है, उसके लिए याहवेह आपको आशीष प्रदान करें.