ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 17:26 - सरल हिन्दी बाइबल

इस्राएली सेना अबशालोम के साथ गिलआद क्षेत्र में छावनी डाली हुई थी.

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इस्राएलियों ने और अबशालोम ने गिलाद देश में छावनी डाली।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस्राएली सेना और अबशालोम ने गिलआद प्रदेश में पड़ाव डाला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और इस्राएलियों ने और अबशालोम ने गिलाद देश में छावनी डाली।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और इस्राएलियों ने और अबशालोम ने गिलाद देश में छावनी डाली

अध्याय देखें



2 शमूएल 17:26
6 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम ने योआब के स्थान पर अमासा को सेना का अधिकारी बनाया था. अमासा ज़ेथर नामक इशमाएली व्यक्ति के पुत्र थे. ज़ेथर ने नाहाश की पुत्री अबीगइल, जो योओब की माता ज़ेरुइयाह की बहन थी, से विवाह किया था.


जब दावीद माहानाईम पहुंचे, अम्मोन वंशज रब्बाहवासी नाहाश के पुत्र शोबी, लो-देबारवासी अम्मिएल के पुत्र माखीर और रोगेलिम क्षेत्र से गिलआदवासी बारज़िल्लई दावीद और उनके साथियों के उपयोग के लिए अपने साथ बिछौने,


तब यह सेना इस्राएल से युद्ध करने मैदान में जा पहुंची, और यह युद्ध एफ्राईम के वन में छिड़ गया.


माखीर को मैंने गिलआद दे दिया.


फिर मनश्शेह के गोत्र के लिए भूमि का बंटवारा किया गया. मनश्शेह के बड़े बेटे माखीर को गिलआद तथा बाशान नामक स्थान दिया गया, क्योंकि वह एक योद्धा था.