जब अम्मोनियों को यह पता चला कि वे दावीद के लिए अप्रिय हो गए हैं, तब अम्मोनियों ने भाड़े पर अराम के बेथ-रीहोब और ज़ोबाह से 20,000 पद सैनिक, माकाह के राजा के साथ 1,000 सैनिक और तोब से 12,000 सैनिक मंगवा लिए.
2 शमूएल 10:7 - सरल हिन्दी बाइबल जब दावीद को इसका समाचार प्राप्त हुआ, उन्होंने योआब के साथ वीर योद्धाओं की सारी सेना वहां भेज दी. पवित्र बाइबल दाऊद ने इस विषय में सुना। इसलिये उसने योआब और शक्तिशाली व्यक्तियों की सारी सेना भेजी। Hindi Holy Bible यह सुनकर दाऊद ने योआब और शूरवीरों की समस्त सेना को भेजा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दाऊद ने यह सुना। उसने सेना और योद्धाओं के साथ सेनापति योआब को भेजा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सुनकर दाऊद ने योआब और शूरवीरों की समस्त सेना को भेजा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सुनकर दाऊद ने योआब और शूरवीरों की समस्त सेना को भेजा। |
जब अम्मोनियों को यह पता चला कि वे दावीद के लिए अप्रिय हो गए हैं, तब अम्मोनियों ने भाड़े पर अराम के बेथ-रीहोब और ज़ोबाह से 20,000 पद सैनिक, माकाह के राजा के साथ 1,000 सैनिक और तोब से 12,000 सैनिक मंगवा लिए.
अम्मोनियों ने आकर नगर फाटक पर मोर्चा बना लिया, जबकि ज़ोबाह और रेहोब के, अरामी और तोब और माकाह के, सैनिक स्वतंत्र रूप से मैदान में ही रहे.