तब अहाब भोजन करने चला गया. एलियाह कर्मेल पर्वत के शिखर पर चले गए. उन्होंने भूमि की ओर झुककर अपने चेहरे को घुटनों में छिपा लिया.
2 राजाओं 2:25 - सरल हिन्दी बाइबल वहां से वह कर्मेल पर्वत को गए और फिर शमरिया को लौट गए. पवित्र बाइबल वहाँ से एलीशा बेतेल होता हुआ कर्म्मेल पर्वत पर गया, उस के बाद वह शोमरोन पहुँचा। Hindi Holy Bible वहां से वह कर्म्मेल को गया, और फिर वहां से शोमरोन को लौट गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वहां से एलीशा कर्मेल पहाड़ को गए। उसके पश्चात् वह वहां से सामरी नगर को लौट आए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वहाँ से वह कर्मेल को गया, और फिर वहाँ से शोमरोन को लौट गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वहाँ से वह कर्मेल को गया, और फिर वहाँ से सामरिया को लौट गया। |
तब अहाब भोजन करने चला गया. एलियाह कर्मेल पर्वत के शिखर पर चले गए. उन्होंने भूमि की ओर झुककर अपने चेहरे को घुटनों में छिपा लिया.
राजा ने एक सेना के प्रधान को उसके पचास सैनिकों के साथ एलियाह के पास भेज दिया. सेना के प्रधान ने वहां जाकर देखा कि एलियाह पहाड़ी की चोटी पर बैठे हुए थे. सेना के प्रधान ने एलियाह से कहा, “परमेश्वर के जन, राजा का आदेश है, ‘नीचे उतर आओ.’ ”
यहोशाफ़ात ने उससे पूछा, “क्या यहां याहवेह का कोई भविष्यद्वक्ता नहीं है, कि हम उसके द्वारा याहवेह की इच्छा मालूम कर सकें?” इस्राएल के राजा के एक सेवक ने उत्तर दिया, “शाफात के पुत्र एलीशा यहीं रहते हैं, जो एलियाह के हाथों को धुलाया करते थे.”
वह चल पड़ी और कर्मेल पर्वत पर परमेश्वर के जन के घर तक पहुंच गई. जब परमेश्वर के जन ने उसे अपनी ओर आते देखा, उन्होंने अपने सेवक गेहज़ी से कहा, “वह देखो! शूनामी स्त्री!