अंजीर का फल वही खाता है, जो उस वृक्ष की देखभाल करता है, वह, जो अपने स्वामी का ध्यान रखता है, सम्मानित किया जाएगा.
2 तीमुथियुस 2:6 - सरल हिन्दी बाइबल यह सही ही है कि परिश्रमी किसान उपज से अपना हिस्सा सबसे पहले प्राप्त करे. पवित्र बाइबल परिश्रमी कामगार किसान ही उपज का सबसे पहला भाग पाने का अधिकारी है। Hindi Holy Bible जो गृहस्थ परिश्रम करता है, फल का अंश पहिले उसे मिलना चाहिए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परिश्रम करने वाले किसान को सबसे पहले फसल का हिस्सा मिलना चाहिए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो किसान परिश्रम करता है, फल का अंश पहले उसे मिलना चाहिए। नवीन हिंदी बाइबल परिश्रम करनेवाले किसान को उपज का भाग सब से पहले मिलना चाहिए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो किसान परिश्रम करता है, फल का अंश पहले उसे मिलना चाहिए। |
अंजीर का फल वही खाता है, जो उस वृक्ष की देखभाल करता है, वह, जो अपने स्वामी का ध्यान रखता है, सम्मानित किया जाएगा.
“स्वर्ग-राज्य दाख की बारी के उस स्वामी के समान है, जो सबेरे अपने उद्यान के लिए मज़दूर लाने निकला.
जिस सेवक को पांच तालन्त दिए गए थे, उसने तुरंत उस धन का व्यापार में लेनदेन किया, जिससे उसने पांच तालन्त और कमाए.
प्रभु येशु ने उनसे कहा, “उपज तो बहुत है किंतु मज़दूर कम, इसलिये उपज के स्वामी से विनती करो कि इस उपज के लिए मज़दूर भेज दें.”
इस समय ज़रूरत है धीरज की कि जब तुम परमेश्वर की इच्छा पूरी कर चुको, तुम्हें वह प्राप्त हो जाए जिसकी प्रतिज्ञा की गई थी.
वह भूमि, जो वृष्टि के जल को सोखकर किसान के लिए उपयोगी उपज उत्पन्न करती है, परमेश्वर की ओर से आशीष पाती है.