ओनेसिफ़ोरस के परिवार पर प्रभु कृपा करें. उसने अक्सर मुझमें नई स्फूर्ति का संचार किया है. मेरी बेड़ियां उसके लिए लज्जा का विषय नहीं थी.
2 तीमुथियुस 1:17 - सरल हिन्दी बाइबल जब वह रोम नगर में था, उसने यत्नपूर्वक मुझे खोजा और मुझसे भेंट की. पवित्र बाइबल बल्कि वह तो जब रोम आया था, जब तक मुझसे मिल नहीं लिया, यत्नपूर्वक मुझे ढूँढता रहा। Hindi Holy Bible पर जब वह रोमा में आया, तो बड़े यत्न से ढूंढ कर मुझ से भेंट की। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बल्कि उसने रोम नगर पहुँच कर मेरा पता लगाने का कष्ट किया और वह मुझ से मिलने आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर जब वह रोम में आया, तो बड़े यत्न से ढूँढ़कर मुझ से भेंट की– नवीन हिंदी बाइबल बल्कि जब वह रोम आया तो उसने बड़े यत्न से मुझे ढूँढ़ा और मुझसे भेंट की। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर जब वह रोम में आया, तो बड़े यत्न से ढूँढ़कर मुझसे भेंट की। |
ओनेसिफ़ोरस के परिवार पर प्रभु कृपा करें. उसने अक्सर मुझमें नई स्फूर्ति का संचार किया है. मेरी बेड़ियां उसके लिए लज्जा का विषय नहीं थी.
इफ़ेसॉस नगर में की गई उसकी सेवाओं से तुम भली-भांति परिचित हो. प्रभु करें कि उस दिन उसे प्रभु की कृपा प्राप्त हो!