2 इतिहास 8:2 - सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने हीराम से मिले नगरों को भी बनवाया और वहां उन्होंने इस्राएल के वंशजों को बसा दिया. पवित्र बाइबल तब सुलैमान ने पुनः उन नगरों को बनाया जो हूराम ने उसको दिये और सुलैमान ने इस्राएल के कुछ लोगों को उन नगरों में रहने की आज्ञा दे दी। Hindi Holy Bible तब जो नगर हूराम ने सुलैमान को दिए थे, उन्हें सुलैमान ने दृढ़ कर के उन में इस्राएलियों को बसाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बीस वर्षों के पश्चात् उसने उन नगरों का पुन: निर्माण किया जो हूराम ने सुलेमान को दिए थे। राजा सुलेमान ने उनमें इस्राएलियों को बसा दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब जो नगर हूराम ने सुलैमान को दिए थे, उन्हें सुलैमान ने दृढ़ करके उनमें इस्राएलियों को बसाया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब जो नगर हीराम ने सुलैमान को दिए थे, उन्हें सुलैमान ने दृढ़ करके उनमें इस्राएलियों को बसाया। |
इस घटना के बाद बीस साल खत्म होते-होते, जब शलोमोन याहवेह का भवन और खुद अपने लिए राजमहल बनवा चुके,