ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 24:3 - सरल हिन्दी बाइबल

यहोयादा ने उसके दो विवाह करना सही समझा. इन दोनो पत्नियों से उसके पुत्र-पुत्रियां पैदा हुई.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोयादा ने योआश के लिये दो पत्नियाँ चुनीं। यहोआश के पुत्र और पुत्रियाँ थीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यहोयादा ने उसके दो ब्याह कराए और उस से बेटे-बेटियां उत्पन्न हुई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यहोयादा ने दो कन्‍याओं से उसका विवाह करवाया, जिनसे उसके पुत्र और पुत्रियां उत्‍पन्न हुईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोयादा ने उसके दो विवाह कराए, और उससे बेटे–बेटियाँ उत्पन्न हुईं।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोयादा ने उसके दो विवाह कराए और उससे बेटे-बेटियाँ उत्पन्न हुईं।

अध्याय देखें



2 इतिहास 24:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

वह पारान के निर्जन देश में रहता था. उसकी माता ने उसके लिए मिस्र देश से ही शादी के लिए लड़की ढूंढ़ ली.


परंतु तुम मेरे देश में मेरे रिश्तेदारों में से मेरे बेटे यित्सहाक के लिए पत्नी लाओगे.”


लामेख की दो पत्नियां थीं, एक का नाम अदाह तथा दूसरी का नाम ज़िल्लाह था.


जब यहोयादा पूरे बुढ़ापे को पहुंचा, उसकी मृत्यु हो गई. मृत्यु के समय उसकी अवस्था एक सौ तीस साल की थी.


योआश ने पुरोहित यहोयादा के जीवनकाल में वही किया, जो याहवेह की दृष्टि में सही था.


योआश याहवेह के भवन की मरम्मत करने के लिए मन में दृढ़ था.