रिहोबोयाम ने दावीद की पोती, येरीमोथ की पुत्री माहलाथ से विवाह कर लिया. येरीमोथ की माता का नाम अबीहाइल था, वह यिशै के पुत्र एलियाब की पुत्री थी.
2 इतिहास 11:19 - सरल हिन्दी बाइबल माहलाथ से उत्पन्न रिहोबाम के पुत्रों के नाम ये: है येऊश, शेमारियाह और त्सेहाम. पवित्र बाइबल महलत से रहूबियाम के ये पुत्र उत्पन्न हुए: यूश, शमर्याह और जाहम। Hindi Holy Bible और उस से यूश, शमर्याह और जाहम नाम पुत्र उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) महलत से ये पुत्र उत्पन्न हुए : यूश, शमर्याह और जाहम। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उससे यूश, शमर्याह और जाहम नामक पुत्र उत्पन्न हुए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उससे यूश, शेमर्याह और जाहम नामक पुत्र उत्पन्न हुए। |
रिहोबोयाम ने दावीद की पोती, येरीमोथ की पुत्री माहलाथ से विवाह कर लिया. येरीमोथ की माता का नाम अबीहाइल था, वह यिशै के पुत्र एलियाब की पुत्री थी.
इसके बाद उसने अबशालोम की पुत्री माकाह से विवाह किया, जिससे पैदा उसके पुत्रों के नाम है अबीयाह, अत्तई, ज़िज़ा और शेलोमीथ.
तब, जिस अवसर पर वह अपना इच्छा पत्र तैयार करता है, वह उस संतान को, जो उसकी प्रिय पत्नी से पैदा हुआ है, अप्रिय पत्नी की संतान को छोड़ उस संतान को पहिलौठे का स्थान नहीं दे सकता.