परमेश्वर ने अपने सामर्थ्य के संदूक को बन्दीत्व में भेज दिया, उनका वैभव शत्रुओं के वश में हो गया.
1 शमूएल 6:1 - सरल हिन्दी बाइबल याहवेह के संदूक को फिलिस्तिया देश में अब सात महीने हो चुके थे. पवित्र बाइबल पलिश्तियों ने पवित्र सन्दूक को अपने देश में सात महीने रखा। Hindi Holy Bible यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु की मंजूषा सात महीने तक पलिश्ती देश में रही। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा। |
परमेश्वर ने अपने सामर्थ्य के संदूक को बन्दीत्व में भेज दिया, उनका वैभव शत्रुओं के वश में हो गया.
जिन लोगों की अभी मृत्यु नहीं हुई थी, उनकी देह गिल्टियों से भरी पड़ी थी. नगर की दोहाई स्वर्ग तक जा पहुंची.
तड़के, जब अशदोदवासी जागे, उन्होंने देखा कि याहवेह के संदूक के सामने दागोन भूमि पर मुंह के बल पड़ा हुआ था. तब उन्होंने दागोन को उठाकर दोबारा उसके स्थान पर स्थापित कर दिया.
फिलिस्तीनियों ने पुरोहितों एवं शकुन शास्त्रियों की सभा बुलाई. लोगों ने उनसे कहा, “याहवेह के संदूक के लिए क्या करना सबसे सही होगा? हमें सलाह दीजिए कि इसे इसके निर्धारित स्थान में भेजने की सही विधि क्या होगी?”