तब उस पर्वतीय क्षेत्र के निवासी अमालेकी तथा कनानी उन पर टूट पड़े और होरमाह नामक स्थान तक उनका पीछा करते हुए उनको मारते चले गए.
1 शमूएल 30:30 - सरल हिन्दी बाइबल जो होरमाह, बोर आशान, आथाक पवित्र बाइबल होर्मा, बोराशान, अताक, Hindi Holy Bible होर्मा, कोराशान, अताक, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) होर्मा, बोर-आशन, अतख और पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) होर्मा, कोराशान, अताक, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 होर्मा, कोराशान, अताक, |
तब उस पर्वतीय क्षेत्र के निवासी अमालेकी तथा कनानी उन पर टूट पड़े और होरमाह नामक स्थान तक उनका पीछा करते हुए उनको मारते चले गए.
याहवेह ने उनकी दोहाई स्वीकार कर ली और कनानियों को उनके अधीन कर दिया. इस्राएलियों ने उनके नगरों को पूरी तरह से नाश कर दिया. परिणामस्वरूप वह स्थान होरमाह के नाम से मशहूर हो गया.
तब यहूदाह वंशजों ने अपने भाई शिमओन वंशजों के साथ जाकर सेफथ में निवास कर रहे कनानियों को मार दिया, और नगर का पूरा विनाश कर दिया. सो इस नगर का नाम होरमाह पड़ गया.