ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 30:29 - सरल हिन्दी बाइबल

तथा राकाल में थे; जो येराहमील नगरों के वासी थे तथा केनीत वासी;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राकाल, यरहमेलियों और केनियों के नगरों,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राकल, यर्हमएली जाति और केनी जाति के नगर,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों,

अध्याय देखें



1 शमूएल 30:29
4 क्रॉस रेफरेंस  

मोशेह के ससुर के वंशज अर्थात् केनीवासी खजूर वृक्षों के नगर से यहूदिया के लोगों के साथ यहूदिया के निर्जन प्रदेश के इलाके में चले गए. यह जगह अराद के पास दक्षिण में है. वे वहां के निवासियों के साथ ही बस गए.


वहां शाऊल ने केनी जाति के लोगों से कहा, “तुम लोग यहां से निकल भागो. अमालेकियों के बीच से तुम्हारा चले जाना ही सही होगा. कहीं उनके साथ तुम्हारा भी नाश न हो जाए. तुम लोगों ने मिस्र देश से निकलकर आए इस्राएलियों के साथ कृपापूर्ण व्यवहार किया था.” तब केनी अमालेकियों को छोड़कर चले गए.


कुछ ज़ीफ़ निवासियों ने गिबियाह में शाऊल को यह सूचना दी, “दावीद हमारे क्षेत्र में होरशा के गढ़ों में जेशिमोन के दक्षिण में, हकीलाह की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं.


जब आकीश उनसे पूछते थे, “आज कहां छापा मारा था तुमने?” दावीद कह दिया करते थे, “यहूदिया के नेगेव में,” या “येराहमील के नेगेव में,” या “केनियों के क्षेत्र में.”