ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 27:7 - सरल हिन्दी बाइबल

दावीद के फिलिस्तीनियों के देश में रहने की कुल अवधि एक साल चार महीने हुई.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दाऊद पलिश्तियों के साथ एक वर्ष और चार महीने रहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दाऊद पलिश्‍ती देश के देहात में एक साल और चार महीने तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पलिश्तियों के देश में रहते-रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए।

अध्याय देखें



1 शमूएल 27:7
2 क्रॉस रेफरेंस  

दावीद और उनके साथी गेशूरियों, गीर्ज़ियों तथा अमालेकियों के क्षेत्रों में जाकर छापा मारा करते थे. (ये वे स्थान थे, जहां ये लोग दीर्घ काल से निवास कर रहे थे. इस क्षेत्र शूर से लेकर मिस्र देश तक विस्तृत था.)


फिलिस्तीनियों के सेनापतियों ने राजा से प्रश्न किया, “इन इब्रियों का यहां क्या काम?” राजा आकीश ने सेनापतियों को उत्तर दिया, “क्या तुम इस्राएल के राजा शाऊल के सेवक दावीद को नहीं जानते, जो मेरे साथ दीर्घ काल से—उस समय से है, जब से उसने शाऊल को छोड़ा है? तब से आज तक मैंने उसके कामों में कोई भी गलती नहीं देखी.”