1 शमूएल 19:19 - सरल हिन्दी बाइबल जब शाऊल को यह समाचार प्राप्त हुआ, “दावीद रामाह के चराइयों में हैं”; पवित्र बाइबल शाऊल को पता चला कि दाऊद रामा के निकट डेरों में था। Hindi Holy Bible जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामा के नबायोत में है पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किसी ने शाऊल को यह बात बताई, ‘देखिए, दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्ले में है।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामा में के नबायोत* में है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामाह में के नबायोत में है, |
जब दावीद वहां से बच निकले, वह सीधे रामाह में शमुएल के पास गए, और उनके विरुद्ध शाऊल द्वारा किए गए हर एक काम का उल्लेख प्रस्तुत किया. तब दावीद और शमुएल जाकर नाइयोथ नामक स्थान पर रहने लगे.
तब शाऊल ने उन्हें बंदी बनाने के लिए अपने सेवक भेज दिए. वहां पहुंचकर उन्होंने शमुएल के नेतृत्व में भविष्यवक्ताओं के वृन्द को भविष्यवाणी के उन्माद में देखा, तो शाऊल के सेवक परमेश्वर के आत्मा से भर गए और वे भी भविष्यवाणी करने लगे.
कुछ ज़ीफ़ निवासियों ने गिबियाह में शाऊल को यह सूचना दी, “दावीद हमारे क्षेत्र में होरशा के गढ़ों में जेशिमोन के दक्षिण में, हकीलाह की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं.
यह वह मौका था जब ज़ीफ़ नगर के लोगों ने जाकर शाऊल को सूचित किया, “दावीद जेशिमोन के पूर्व में हकीलाह पहाड़ियों में छिपे हुए हैं.”